डाला, सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के झुलन टाली के पास बाइक के धक्के से बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिवाइडर कटींग से सड़क पार करते समय पिता पुत्र को एक बाइक ने मार दिया जिससे बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने अपनी गाड़ी से घायलों को लेजाकर डाला निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार जारी है

घटना में घायल अशोक उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र जोखू प्रसाद वं राज उम्र लगभग 9 वर्ष पुत्र अशोक निवासी डाला मलिन बस्ती बताया जा रहा है और घायल बाइक सवार धीरज कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र विजय कुमार निवासी जमुई मड़िहान मिर्जापुर अपनी दीदी के घर जमुई मड़िहान से नौवटलिया जा रहा था समाचार लिखे जाने तक तीनों की स्थिति ठीक बताया जा रहा है।





