चोपन, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र और डाला रेंज के अन्तर्गत के ग्राम पंचायत कोटा के पास गुरुवार की रात्रि नदी से बालू का अवैध खनन कर रहे वन विभाग ने एक टिपर को पकड़ा। जानकारी के मुताबिक डाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजन सोनकर को मुखीबर द्वारा देर रात्रि मे तड़के खबर मिली कि कोटा गांव के सामने कनहर नदी मे घुस कर एक टिपर बालू लोड कर रहा था

जानकारी मिलते ही आनन-फानन मे अपने दलबल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गए। इस दौरान जैसे ही मौके पर पहुंची वन रेंज की टीम को देखकर अवैध खनन कर रहे टिपर का ड्राइवर भाद खड़ा हुआ। उसके बाद टीम ने टिपर का पीछा कर कब्जे में लिया। टीम ने टिपर को अपने कब्जे में लेकर डाला रेंज मे लाकर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर सीज कर दिया है।

इस सन्दर्भ के क्षेत्रीय वन दरोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्र में गश्त किया जाता है खासकर रात्रि में और इस प्रकार से जो कोई अवैध कार्य कर रहा हो उसे बख्शा नही जाएगा विधिक कार्यवाई पकड़े जाने पर जरूर की जाएगी

वही इस पूरे मामले में अस्थानिय कोटा निवासी नीरज चौबे ,विशाल सिद्धार्थ अन्य के नाम वन अधिनियम में कार्यवाई करने का क्रम जारी है
वही कार्यवाई के दौरान डाला क्षेत्राधिकारी राजन सोनकर, अभिषेक सिंह ,अंकित सिंह समेत अन्य सम्बंधित कर्मी रहे मौजूद




