दुद्धी, सोनभद्र। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने दुद्धी तहसील के दुमहान में चल रहे कोविड 19 वैक्सिन के टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में कोविड-19 का वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 100 लोगों के टारगेट के सापेक्ष 64 लोंगो को टीका लगाया जा चुका था और टीकाकरण का क्रम जारी था। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान, कोटेदार व आम नागरिकों के सहयोग से टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है।






