घोरावल, सोनभद्र। घोरावल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने पीएसी की टीम के साथ नक्सल प्रभावित बर्दिया गांव के जंगलों में सघन कांबिंग की गई। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घोरावल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बर्दिया गांव के जंगलों में शुक्रवार को कांबिंग की गई।

इस दौरान स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया तथा उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए। उनका हर संभव समाधान कराये जाने का भरोसा दिलाया गया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि वे भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए पुलिस का सहयोग करें। इलाके में दिखाई देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि आवश्यक कार्यवाही किया जा सके।

उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी जनता से अच्छा व मानवीय व्यवहार करने के लिए कहा और उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।





