सोनभद्र। सरकारी एवं ऐडेड विद्यालयों के बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता के मूल्यांकन हेतु शासन द्वारा प्रस्तावित नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) जनपद के सभी दसों विकास खण्डों के कुल 202 चयनित विद्यालयों में सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।

इसी तत्क्रम में विकासखंड घोरावल के कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कक्षा 3, कक्षा 5, कक्षा, आठ एवं कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा रेंडम सेंपलिंग के आधार पर चुने हुए विद्यालयों में कराई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने बताया कि परीक्षा की शुचिता एवं महत्ता को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑब्ज़र्वर एवं फिल्ड इनविजिलेटर की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा के दौरान बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

बीईओ घोरावल अशोक कुमार ने बताया कि ब्लॉक के सभी केंद्रों पर परीक्षा शुचितापूर्वक सम्पन्न कराई गई। शासन द्वारा परीक्षा के अभ्यास हेतु पहले से ही मॉक टेस्ट आयोजित कराया जा रहा था।




