दुद्धी, सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र के संस्कृत साहित्य के प्रोफेसर जगजीत सिंह उर्फ जेजे सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी फतेहपुर उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी जो दुद्धी डीसीएफ कॉलोनी व ग्राम मल्देवा के बॉर्डर पर स्थित मकान मालिक सेवानिवृत्त कानूनगो फरजंद अली के मकान में लगभग एक 2 वर्षों से सपरिवार रहते थे।

हत्यारों द्वारा हत्या रात्रि में कर दी गई, इस बात की सूचना प्रातः परिजनों के द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई, प्रोफेसर की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह एसएसआई बालेंद्र यादव, उप निरीक्षक इनामुल हक, संदीप कुमार राय, मय पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, ज्ञात हों की संस्कृत के प्रोफेसर की दो पुत्रियां बगल के कमरे में अपनी मां के साथ सो रहे थी , दूसरे कमरे में पति के सोने की सूत्रों द्वारा खबर है,

अचानक घटना की सनसनीखेज वारदात से हतप्रभ ग्रामवासी, नगरवासी लोंग है। साक्ष्य सुरक्षित रखने को लेकर अंदर किसी को जाने की इजाजत पुलिस द्वारा नहीं दी गई। घटना की जांच में जुटी पुलिस।





