संस्कृति लाइव संवाददाता, सोनभद्र। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड के पहल से दिनांक 10 नवम्बर से चोपन से रांची वाया लोहरदागा टोरी होकर चलेगी मेल एक्सप्रेस ।चोपन से चार दिन मंगलवार, बुधवार, शनिवार
एवं सोमवार को चलेगी वहीं रांची से चार दिन चलेगी मंगलवार, वृहस्पिवार , शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी ।मंत्री जी के पहल सेसोनभद्र वासियों में खुशी के लहर ।







