संस्कृति लाइव संवादाता, सुकृत (सोनभद्र) : जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” के केंद्रीय कार्यालय पर ट्रस्ट की मासिक बैठक सोमवार को ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले माह के कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की- शिक्षा व स्वास्थ्य समिति का गठन करना, नये पदाधिकारियों का चयन करना, पुराने पदाधिकारियों व सदस्यों के पिछले कार्यों की समीक्षा, समय न देने वाले पदाधिकारियों व सदस्यों को पद मुक्त करना, दान चंदा कैसे प्राप्त किया जाए, अनुपस्थित रहने पर उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों का निर्णय के आधार, वार्षिक सदस्यता शुल्क के साथ फार्म भर कर कार्यालय पर जमा करना, नई कार्य नीति तैयार करने पर विचार करना।

इस प्रस्ताव पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहमति प्रदान की तथा अपने- अपने हस्ताक्षर किये।
तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सोनभद्र सूर्यजीत सोनी, जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र मनोज कुमार अग्रहरि तथा महिला मंच की सोनभद्र जिला सचिव राधिका यादव को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में ट्रस्ट के 12 ए व 80 जी के सफलतापूर्वक रज़िस्ट्रेशन पूर्ण होने के बारे में जानकारी दी और कहा कि जो भी दानदाता ट्रस्ट में दान करता है तो उसे कर में छूट मिलेगी।

अंत में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ प्रधान ट्रस्टी गौतम विश्वकर्मा के द्वारा बैठक के समापन की घोषणा की गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, सह ट्रस्टी शांति देवी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष सोनभद्र सूर्यजीत सोनी, जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र मनोज कुमार अग्रहरि, महिला जिला सचिव सोनभद्र राधिका यादव, सदस्य गण मदन लाल यादव, पंकज कुमार, श्याम बिहारी तथा सरवरे अख्तर मौजूद रहे।




