दुद्धि,सोनभद्र। करीब महीने भर से अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम कोर्ट का चल रहा बहिष्कार मंगलवार को अधिवक्ताओं की बैठक के बाद स्थगित कर दिया गया। बुधवार से अधिवक्ता उपजिला अधिकारी सहित राजस्व न्यायालय का कार्य सुचारू रूप से शुरू कर देंगे।

दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्त ने बताया कि अधिवक्ताओं की बैठक के बाद उप जिलाधिकारी न्यायालय का चल रहे करीब महीने भर से हड़ताल को स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व जिला अधिकारी के अलावा अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह से वार्ता एवं उनकी पहल के बाद यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार से एसडीएम कोर्ट मे कार्य शुरू कर देंगे।






