संस्कृति लाइव संवाददाता,चोपन (सोनभद्र): नगर में छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं के भक्ति भाव को देखते हुए प्रेस क्लब के चोपन नगर अध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में नगर के सभी पत्रकार बंधुओं के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।

सफाई अभियान में पत्रकारों द्वारा छठ घाट सहित नगर के विभिन्न मार्गो में झाड़ू लगाने का कार्य किया गया। इस अभियान को देखते हुए सभी पत्रकारों की सराहना करते हुए नगर के समाजसेवी भी सफाई अभियान में सम्मिलित होकर सफाई अभियान को सफल बनाने का कार्य किया।





