सोनभद्र। मंगलवार को वाम दलों के राज्यव्यापी आहवान पर जनपद में भाकपा, माकपा और माले कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से वाम मोर्चा के बैनर तले जिला कृषिअधिकारी कार्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा के नेतृत्व में हल्लाबोल प्रदर्शन किया और ग्यारह सूत्रीय मांगों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला कृषि अधिकारी को सौंपा ।

धरना प्रदर्शन के दौरान भाकपा नेता कामरेड आर के शर्मा ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों और कार्यवाहियों के चलते तमाम तबके के लोग परेशान हैं और आर्थिक बर्बादी के गर्त में धकेल दिए गए हैं।उ०प्र० में रासायनिक खाद व बीज की कमी और कालाबाजारी, मौसम की मार से फसलों की तबाही, खरीफ फसलों खासकर धान की एम एस पी पर खरीद न होने से आधे अधूरे मूल्यों पर बेचने को किसानों की मजबूरी। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की ऊंची कीमतों और उसके कारण असहनीय स्तर पार कर चुकी मंहगाई, चंहुतरफा व्याप्त भ्रष्टाचार । उ० प्र०, त्रिपुरा और देश के अन्य भागों में अल्पसंख्यकों पर राजनैतिक उद्देश्य से किये जा रहे हमलों तथा किसानों, गरीबों, दलितों और महिलाओं की प्रताड़ना जैसे ज्वलंत सवालों पर उ०प्र० में कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह धरना प्रदर्शन किया गया है

जिसमें प्रमुख रूप रही फसल की बुआई को देखते हुए किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज तत्काल उपलब्ध कराया जाये और खाद बीज की कालाबाजारी पर कारगर अंकुश लगाया जाये। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस सिलेंडर को जीएसटी के अंतर्गत लाया जाये और राज्यों का वैट हटाया जाए।

खाद्य पदार्थों, दवाओं, फलों, सब्जियों और अन्य जरूरी चीजों कीमतों को नीचे लाकर जनता को मंहगाई से राहत दिलाया जाये । तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और एम एस पी की कानूनी गारंटी तय किया जाए। विद्युत बिल २०२० को रद्द किया जाए। बारिश और मौसम की मार से किसानों के फसलों की हानि की शत् प्रतिशत भरपाई शीघ्रातिशीघ्र की जाये। सभी रोजगार योग्य युवाओं को उपयुक्त वेतन ओर काम की सुरक्षा प्रदान की जाये। सरकारी विभागों में खाली पड़े तमाम रिक्तियों को तत्काल भरा जाये और वाहनों और फ्यूल्स पर लग रहे टैक्स की वसूली से बन रहे मार्गों पर टोल टैक्स बंद हो .. आदि सवालों को प्रमुखता से उठाया गया ।

इस दौरान माकपा नेता कामरेड प्रेम नाथ, माले नेता कामरेड मोहम्मद कलीम के साथ साथ रामरक्षा, बसावन गुप्ता, मुन्ना धांगर, अमरनाथ सूर्य, प्रेम चंद्र गुप्ता, नागेन्द्र कुमार सिंह, चंदन प्रसाद पासवान, विरेन्द्र सिंह गोंड, एडवोकेट अशोक कुमार कनौजिया , राजदेव व नौजवान सभा के नेता दिनेश्वर वर्मा आदि मौजूद रहे।


