संस्कृति लाइव संवाददाता, चोपन (सोनभद्र): छठ पूजा के मद्देनजर सोन नदी के पावन तट पर होने वाले छठ महापर्व की व्यवस्था को लेकर सोमवार को जिला अधिकारी टी० के० शिब्बू व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह घाट पर पहुंचे और नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे साफ सफाई लाइटिंग व सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरिक्षण किया। वहीं नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहे छठ घाट पर की गई व्यवस्था को देखकर अधिकारी संतुष्टि जाहिर करते हुए अधीसासी अधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए।

बता दें कि कल से होने वाले छठ महापर्व के मद्देनजर नगर पंचायत द्वारा छठ घाट पर साफ सफाई, लाईट बत्ती आदि की व्यवस्था लगभग पूर्ण कर ली गई है इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी टी के शिबू, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह,,उप जिला अधिकारी जैनेंद्र सिंह, सीओ सिटी राजकुमार सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह छठ घाट का निरीक्षण किये।

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व पर विशेष व्यवस्था रहेगी। सभी घाटों पर नाव, गोताखोर, स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे। 9 नवम्बर से छठ पूजा की शुरुआत होगी और 11 नवम्बर को सुबह छठ पूजा सम्पन्न होगी इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था व लाइटिंग व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम में मैट की भी व्यवस्था की जाए ताकि व्रती महिलाओं के पैर में गंदगी न लग सके।

इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, महेंद्र केशरी, कुशल सिंह, विमल शाह, शुसील साहनी, विकास चौबे, अनिल जायसवाल सहित आदि नगर पंचायत कर्मचारी गण मौजूद रहे।




