संस्कृति लाइव संवाददाता, शक्तिनगर (सोनभद्र): एनटीपीसी सीजीएम से मिले निदेशक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी कैंपस शक्ति नगर के, नव नियुक्त, निदेशक डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह सोमवार एनटीपीसी शक्तिनगर के मुख्य महाप्रबंधक बासुराज़ गोस्वामी से एक शिष्टाचार मुलाकात की। चंद्रशेखर सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर बासु राज गोस्वामी का स्वागत किया।

तदुपरांत उन्होंने एनटीपीसी के द्वारा परिसर में की गई विश्वविद्यालय की परिकल्पना के संदर्भ में बताया कि, एनटीपीसी शक्तिनगर कि यह उच्च शिक्षा संबंधी एक महत्वाकांक्षी योजना थी, जिसको महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने साकार किया। निदेशक ने एनटीपीसी कैंपस में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।

जिसके प्रति सीजीएम ने संतोष व्यक्त किया तथा जल्द ही इस कैंपस का परिभ्रमण करने की स्वीकृति प्रदान किया। बताते चलें कि, संपूर्ण भारत में शक्तिनगर ही यह कैसा कैंपस है जहां विश्वविद्यालय परिसर स्थापित है। इस अवसर पर डॉक्टर मानिक चंद पांडेय उपस्थित रहे।












