संस्कृति लाइव संवाददाता, म्योरपुर, (सोनभद्र): म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित बाजार में मूर्धवा बीजपुर मॉर्ग के बीच कई जगहों पर तीन फीट गड्ढा की मरम्मत की मांग को लेकर व्यापारियों और ग्रामीणों ने शनिवार को पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही जल्द सड़क निर्माण कराये जाने की मांग जिलाधिकारी किया ओर चेतावनी दी कि जल्द सड़क की मरम्मत नही हुई तो वे सड़क जाम करने पर बाध्य होंगे।


इस दौरान तुलसीदास जायसवाल, मु० शफीक, राहुल केशरी, कक्कू जायसवाल, धीरज केशरी, हरे गोविंन्द, कमलेश आदि प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बरसात से पहले ही सड़क में गड्ढे बन गए है जिससे वाहनों के संचालन में दिक्कत तो होती ही है साथ मे धूल से हम व्यपारियो का जीना मुश्किल हो रहा है।

इसके कारण सास की बीमारियां भी तेजी से फैल रही है। ओर अधिकारियों के अनदेखी का परिणाम हम लोगो को भुगतना पड़ रहा है।ब्लॉक प्रमुख मॉन सिंह गोड ने भी टूटी सड़क को लेकर व्यपारियो की परेशानी को दूर करने की माँग उठायी है। बताया कि विभागीय अधिकारियों से बात हुई है। जल्द निर्माण कार्य का आश्वासन मिला है।




