शक्तिनगर, सोनभद्र। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शक्तिनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कोटा बोट प्वाइंट शक्तिनगर के पास से एक अभियुक्त रघुनन्दन पनिका पुत्र स्व० भगत राम निवासी कोटा बस्ती थाना शक्तिनगर सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु० अ० सं० -146/2021 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सन्तोष कुमार यादव थाना शक्तिनगर उपेन्द्र चौधरी, सुमित कुमार पटेल थाना रहे।






