संस्कृति लाइव संवाददाता, सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में स्थिति बांके बिहारी मंदिर में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन मथुरा वृंदावन के तर्ज पर किया गया ,इस अवसर पर बांके बिहारी जी को 56 प्रकार का भोग, मेवा, मिश्री, दही, दूध, मक्खन इत्यादि का भोग लगाया गया और उनकी विधिवत पूजा, आरती श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित महिला श्रद्धालुओं ने बाके
बिहारी जी के सम्मान में विभिन्न प्रकार के लोकगीत ढोलक की थाप, करताल की ध्वनि पर गाया। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गोवर्धन इंद्र का घमंड चूर करने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया था और देवराज इंद्र द्वारा बरसाए गए जल से नगर वासियों को बाढ़ की विभीषिका से बचाया था और नागरिकों के जीवन की रक्षा किया था।

बांके बिहारी मंदिर सहित नगर के राम भक्त हनुमान के मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा महाबली हनुमान को 56 प्रकार का भोग, लड्डू, मिष्ठान आदि का भोग लगाया गया इस अवसर पर संकट से बचने के लिए लोगों ने सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

गोवर्धन पूजा का आयोजन स्थानीय जनों ने अपने घरों में भी किया इस अवसर पर स्त्रियों ने लोकगीत, लोक कथाएं आदि का वाचन किया किया सोनभद्र नगर में यह परंपरा वर्षों से कायम है और भक्तजन अपनी श्रद्धा पूर्वक पूजा-पाठ के माध्यम से सुख समृद्धि की कामना करते हैं ।




