राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल (सोनभद्र): श्री सिद्धेश्वर महादेव सेवा संस्थान महुआंव पाण्डेय ने हनुमान जयंती के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सोनभद्र
घोरावल तहसील अंतर्गत महुआंव पाण्डेय में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री सिद्धेश्वर महादेव व श्री संकट मोचन मंदिर में बहुत ही धूमधाम से हनुमान जयंती के अवसर पर भक्ति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर हनुमान जी का पूजन यजमान प्रेरितधर द्विवेदी व प्रज्ज्वल धर द्विवेदी ने किया। वहीं पूजन मुख्य पुजारी नारायण धर द्विवेदी के देखरेख में आचार्य गण पवनधर द्विवेदी, श्यामधर द्विवेदी,ओमकारधर द्विवेदी ने सविधि मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराकर हनुमान चालीसा, सुन्दर काण्ड का पाठ कर आरती की गई।

इस अवसर पर कृष्णधर द्विवेदी रामजी धर द्विवेदी, अमरेश पाण्डेय, जगदीश शर्मा, बागेश्वरी धर द्विवेदी, कामेश्वरधर द्विवेदी, बेदान्ती राम पाठक, रविन्द्रधर प्रेम नाथ तिवारी, लोकपति त्रिपाठी, रामजी तिवारी, रविन्द्र धर द्विवेदी, प्रकाशधर द्विवेदी, सहित सिद्धेश्वर महादेव सेवा संस्थान के संस्थापक राम अनुज धर द्विवेदी उपस्थित रहे।





