राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल (सोनभद्र): साहित्य,कला, संस्कृति की उर्वरा भूमि सोनभद्र जनपद के घोरावल तहसील निवासी मनोजधर द्विवेदी को फरीदाबाद कचहरी में आयोजित सम्मान समारोह में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ज्ञातव्य हो कि श्री द्विवेदी वर्तमान समय में फरीदाबाद में एक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हैं।
मनोज धर द्विवेदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित किए जाने पर सोनभद्र के पत्रकार समुदाय ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, राकेश शरण मिश्र, विवेक कुमार पांडेय, विजय अग्रहरी, अनुराग पांडेय, संतोष कुमार नागर,राम अनुज धर द्विवेदी, प्रमोद गुप्ता आदि प्रमुख रहे।






