संस्कृति लाइव संवाददाता, डाला (सोनभद्र): जम्मू कश्मीर में शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार व उनके एक साथियों को युवाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रद्धांजलि सभा में डाला नवनिर्माण सेना के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बताया कि बीते शनिवार को सेना के कंपनी कमांडर ने बेगूसराय निवासी राजीव रंजन को उनके पुत्र की शहादत की खबर फ़ोन पर दी।

ऋषि कुमार व उनके साथी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के करीब राजौरी के नौशेरा सुंदरवन सेक्टर में गश्त के दौरान हुए विस्फोट में शहीद हो गए थे। एक साल पहले ही ऋषि ने सेना ज्वाइन की थी। इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमृत कुमार पटेल उर्फ़ अंशु पटेल ने कहा कि भारत मां के वीर सपूत वीर शहीद ऋषि कुमार और उनके साथी ने देश की सरहद की निगहबानी करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।

देश उन्हें हमेशा याद रखेगा। युवाओं ने शहीदों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा और शहीद की तस्वीर के आगे मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के उपाध्यक्ष श्रीकांत पांडे,अवनीश पांडे,चंदू नियाज़,गोविंद भारद्वाज,अहमद हुसैन,विक्की गुप्ता,अमित सिंह,संजय गुप्ता,सर्वेश पटेल,गंगा सागर,अनुपम सिंह,अज्जू,पारस यादव,अवधेशचौहान,नीरज,पंकज जायसवाल आदि मौजूद रहे।



Advertisement (विज्ञापन)
