दुद्धी (सोनभद्): मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला अभिहित अधिकारी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की चार सदस्यीय टीम ने दुद्धी क़स्बे में छापा मारा। इस दौरान ऑयल का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का एकाएक क़स्बे में धमकने से हड़कंप मच गया। कई दुकानदार व स्टॉकिस्ट फरार हो गए। जिला अभिहित अधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर बाजार में बिक रहे सरसों तेल व राइस ब्रान ऑयल की जांच की जा रही है। इसी क्रम में दुर्गा एजेंसी के गोदाम से भारी मात्रा में स्टॉक किये गए दो तेलों का नमूना लिया गया है। उन्होंने बताया कि-” लिए गए नमूनों को आगरा प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। मिलावटी तेल पाए जाने पर फर्म संचालक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक दुबे, क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सोनकर उपस्थित रहें।





