संस्कृति लाइव संवाददाता,डाला (सोनभद्र): हाथीनाला थाना क्षेत्र में एक ट्रैकर अनियंत्रित होकर दस फिट खाई में गिर गया जिसमें कोई हताहत नही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर हाथीनाला से ग्राम बेल्हथी को जा रही थी कि हाथीनाला थाना से लगभग दो किलोमीटर आगे एकाएक अनियंत्रित होकर रोड से लगभग दस फिट नीचे चली गयी। आते जाते राहगीरों ने इसकी सूचना हाथीनाला थाने को दिया। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुचकर चालक को सही सलामत निकाला गया। गलिमत रहा कि कोई हताहत नही हुआ। चालक का नाम श्याम लाल यादव निवासी धौकीनाला रेनुकूट का बताया जा रहा हैं।









