संस्कृति लाइव संवाददाता, डाला (सोनभद्र): महापर्व छठ के अवसर पर छठ घाट तट पर होने वाले महापर्व छठ पूजन की तैयारी जोर शोर से डाला नगर में शुरु हो गई। डाला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने डाला नगर के छठ घाट नई बस्ती कुरदहवा नाला काली मंदिर छठ घाट सेक्टर सी हनुमान मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया और नगर पंचायत कमिर्यों को जल्द से जल्द साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी छठ घाट पर मुकम्मल व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। साफ सफाई के साथ ही पूरे घाट को आकर्षक लाईट झालरों से सजाया जाएगा।


व्रतियों के स्नान के लिए उचित व्यवस्था के साथ टेंट भी लगाये जाएंगे।जिससे श्रद्धालुओं को सहूलियत मिले। 8 नवंबर 2021 नहाए खाए के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि छठ घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।


जिसको लेकर डाला नगर पंचायत हर कदम पर श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए हर संभव मदद करने के लिए खड़ा रहेगी। इस दौरान डाला नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू, विशाल गुप्ता, गोबिंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।


