• सोन साहित्य संगम ने पटेल की जयंती और इंदिरा की पुण्यतिथि पर आयोजित की काब्य संध्या।
संस्कृति लाइव संवाददाता,राबर्ट्सगंज (सोनभद्र): भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवम भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा ग़ांधी की पुण्यतिथि पर नगर की साहित्यिक संस्था सोन साहित्य संगम से जुड़े कवियों ने दोनों महान विभूतियों को याद करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ साहित्यकार पारस नाथ मिश्र के मुख्य आतिथ्य में आयोजित विचार गोष्ठी एवम काब्य गोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कवि ओम प्रकाश त्रिपाठी, भोजपुरी गीतों के बादशाह कवि जगदीश पंथी,असुविधा के संपादक कथाकार राम नाथ शिवेन्द्र, जाने माने गजलकार शिव नारायण शिव उपस्थित थे।

उपस्थित कवियों सहित संस्था के उपनिदेशक कवि सुशील राही,कवि सरोज सिंह, शहीद स्थल प्रबंध ट्रस्ट करारी के संयोजक कवि प्रदुम्न त्रिपाठी, कवि अशोक कुमार तिवारी, सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।

गोष्ठी की शुरुआत दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। तत्पश्चात कवि सरोज सिंह द्वारा माँ सरस्वती वंदना सुनाकर गोष्ठी का विधिवत आगाज किया गया।

मुख्य अतिथि पारस नाथ मिश्र ने दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व एवम उनके राष्ट्रीय योगदान पर ना केवल विस्तार से प्रकाश डाला अपितु एक से बढ़कर एक काब्यपाठ करके सभी श्रोताओं को काब्य रस में सराबोर कर दिया।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे निदेशक मिथिलेश द्विवेदी ने कहा कि” लौह पुरुष सरदार पटेल एवम आयरन लेडी इंदिरा के योगदान को भारत मे सदियों तक याद रखा जाएगा।”
संचालन कवि अशोक तिवारी ने किया।

स्वागत संबोधन एवम आभार संयोजक राकेश शरण मिश्र ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर आकाश मिश्र, रमेश मिश्र, नीलेश शरण, अभय सिंह, विकास केशरी एवम साहित्य में अभिरुचि रखने वाले दर्जनों कविता प्रेमी मौजूद रहे।

