अजीत सिंह
ओबरा, सोनभद्र। औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओटी एचपीपी ओबरा के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन गांधी मैदान ओबरा में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक कुमार मुख्य महाप्रबंधक तापीय विद्युत परियोजना थे। इनके अतिरिक्त ओबरा परियोजना के महाप्रबंधक अधिकारीगण कर्मचारी तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस आयोजन का नेतृत्व हृदय शंकर शर्मा कमांडेंट के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की आरंभ उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों स्कूल के छात्र छात्राओं एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बल सदस्यों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का शपथ ग्रहण दिलाया गया।

इसके उपरांत रन फॉर यूनिटी 02 किलोमीटर में पुनीत मौर्य कृषक पीजी कॉलेज ओबरा के प्रथम स्थान, मिथिलेश कुमार कृषक पीजी कॉलेज ओबरा द्वितीय,शंकर यादव श्री श्री पूज्य विद्यालय बनुआ 10+2 तृतीय स्थान प्राप्त किया, पल्लवी पीजी कॉलेज ओबरा के प्रथम स्थान प्राप्त किया, अर्चना सोनी ओबरा इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान प्राप्त किया,अर्चना राव बनवासी महा विद्यालय डाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इनको मुख्य अतिथि द्वारा उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन शाखा द्वारा डेमो प्रदर्शन दिखलाया गया , कमांडेंट एवं मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय एकता के बारे में अभिभाषण दिया गया ।


