संस्कृति लाइव संवाददाता, मानपुर (सोनभद्र): जनपद में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं किसानों द्वारा सरकारी सहायता के सही उपयोग, फसलों का अवलोकन करने के लिए सयुक्त कृषि निदेशक निबंधक आर के सिंह, उपकृषि निदेशक दिनेश कुमार गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी हरि कृष्ण मिश्र, प्रावधिक सहायक सौरभ सिंह, राकेश सिंह व किसान मेवालाल, कुशवाहा, कमल सिंह पटेल, महेंद्र सिंह पटेल, रघुनाथ पटेल, संतोष पटेल संयुक्त टीम ने सोनभद्र जनपद के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के समीप स्थित मानपुर गांव के प्रगतिशील किसान बाबूलाल मौर्य के खेत का दौरा किया और सरकार द्वारा लिए गए सरकारी सहायता से कृषि यंत्र, सोलर पैनल, खाद- बीज की उन्नतशीलता इत्यादि का अवलोकन किया।

कृषक बाबूलाल मौर्य ने आयोजित बैठक में अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“उन्होंने सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता का भरपूर उपयोग किया है, जिसके बदौलत आज उनकी कृषि उन्नति पर है और वह सब्जी, फूलों की खेती फलों की खेती एवं अन्न की खेती करके अपना जीविकोपार्जन करने के साथ-साथ 20 से अधिक लोगों को रोजगार दिए हुए हैं।

उन्होंने लघु- मध्यम किसानों से अनुरोध किया कि वे कृषि विभाग द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बने और सरकारी सहायता का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें।
इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं आसपास के गांव के कृषक उपस्थित रहे।

