संस्कृति लाइव संवाददाता, सोनभद्र। शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आदर्श शिक्षक/ शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार से मिलकर शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि- “भिन्न-भिन्न ब्लाकों में शिक्षामित्रों के एक से अधिक अवकाश पर मानदेय कटौती की जा रही है, जबकि नए शासनादेश के अनुसार शिक्षामित्रों को एक से अधिक अवकाश अथवा अधिकतम 11 अवकाश हेतु शासनादेश जारी किया गया है।

इसके बाद भी कुछ ब्लाकों में लगातार शिकायतें मिल रही है साथ ही शिक्षामित्रों का मानदेय दीपावली से पूर्व भुगतान करने के लिए भी कहा गया।
जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश ने कहा कि-” 28 नवंबर को टेट का पेपर तथा उसी दिन बूथ लेवल अधिकारी जो बने हैं उनकी विशेष अभियान की ड्यूटी भी लगी हुई है, ऐसे में विशेष अभियान की तारीख परिवर्तित करवाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार को अवगत कराया गया।

इस मामले में शिक्षामित्रों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए, उचित समाधान करवाएं, साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देशित करें, कि शिक्षामित्र तीन अवकाश लेने के बाद भी इनके मानदेय में कटौती न की जाएं, जिनका मानदेय कट गया है, उनका मानदेय पुनः भिजवाने हेतु आदेशित करें।
इस अवसर पर जिला संरक्षक राजबली मिश्रा,जिला सचिव अनुज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह,रमाकांत पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।

