संस्कृति लाइव संवाददाता, घोरावल (सोनभद्र): समाजवादी पार्टी सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार विधानसभा घोरावल में सेक्टर वार बैठक के तहत हिंदूवारी सेक्टर की बैठक पसही कला में की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव विशिष्ट अतिथि घोरावल विधानसभा अध्यक्ष बाबू लाल यादव एवं जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार जनपद सोनभद्र के चारों विधानसभा घोरावल रॉबर्ट्सगंज ओबरा एवं दुद्धी में सेक्टर वार् बैठक चल रही है जिसके तहत आज घोरावल विधानसभा के पसहीकला में बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी एवं बाबूलाल यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ता हे विधायक एवं सांसद बनाता है। इसलिए हम लोगों को संगठन को मजबूत करना होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए बैठक के प्रभारी अशोक पटेल ने कहा कि हम लोग को एक एक घर जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताना होगा। बैठक में मुख्य रूप से अनिल प्रधान उमर अंसारी वीरेंद्र यादव इसहाक महेंद्र कुमार निर्मल यादव निसार खान गुलाब यादव बुधराम यादव राजनाथ यादव संतोष मुखराम हमारे गणेश एवं समस्त समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

