हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज, (सोनभद्र): जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में 28 अक्टूबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को शाम 6:00 बजे से नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज की ओर से विकास दीपोत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा।
मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा किया जाएगा।
दीपोत्सव मेले के संयोजक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जयसवाल ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि-” विकास दीपोत्सव मेला में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर देश एवं प्रदेश में चल रही कल्याणकारी योजनाओं से परिचित होकर योजनाओं का लाभ उठाएं।”

