संस्कृति लाइव संवाददाता,चोपन (सोनभद्र): युवा भारत सोनभद्र द्वारा रविवार को चोपन स्थित मां काली देवी मंदिर के प्रांगण में स्थित पार्क में पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ किया गया। यह योग शिविर प्रातः 5:00 से 7:00 बजे तक चलाया जा रहा है। निशुल्क योग शिविर का आयोजन जय माँ काली सेवा समिति व पतंजलि परिवार सोनभद्र द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया जा रहा है।

योग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि व वरिष्ठ समाज सेवी जय माँ काली सेवा समिति के अध्यक्ष आशोक सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जय माँ काली सेवा समिति के उपाध्यक्ष संजय जैन द्वारा माँ सरस्वती व माँ काली को पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जय मां काली सेवा समिति के प्रधान पुजारी कमलेश तिवारी से आशीर्वाद प्राप्त कर भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र द्वारा योग-प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया एवं रोगानुसार योग आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया।

वही पतंजलि परिवार सोनभद्र के मुख्य संरक्षक और पदाधिकारियों द्वारा जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह व उपाध्यक्ष संजय जैन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, चोपन की रहने वाली कु0 स्नेहा जैन को पतंजलि परिवार की बहनों द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। आयोजक/युवा प्रभारी आशीष द्वारा योगासनों की प्रस्तुति के लिए चोपन के योग साधक सूरज चौबे और संकेत को सम्मानित किया गया। उपस्थित योग साधकों से आग्रह किया कि योग शिविर में प्रातः 5:00 से 7:00 बजे तक पधार कर योग के माध्यम से स्वयं तथा अपने परिवारीजनों को स्वस्थ्य व निरोगी बनाएं। योग शिविर के प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन योग शिविर के आयोजक व युवा भारत सोनभद्र के प्रभारी आशीष पाठक ने किया।

आयोजित योग शिविर में पतंजलि परिवार के मुख्य संरक्षक साधु सिंह,भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी वीरेंद्र, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी अरुण, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र, कुशल योग प्रशिक्षक योगी राज नारायण , महिला महामंत्री पूनम, महेंद्र नाथ आर्य, जे0 पी0 सिंह, डॉ0 आर0 सी0 मौर्या, पतंजलि योग समिति के जिला महामंत्री विनोद, पतंजलि योग समिति जिला संगठन मंत्री योगेंद्र प्रताप सिंह, कुमार शर्मा, सूबेदार शर्मा, राजाराम, युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकटमोचन, गुलाब यादव, झल्लन शर्मा, प्रेमलता, गीता, जय मां काली सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल वर्मा, एस0 के0 श्रीवास्तव, जय मां काली सेवा समिति के अन्य सदस्यगणों के साथ सैकड़ों योग साधक उपस्थित रहे।
