संस्कृति लाइव संवाददाता,ओबरा (सोनभद्र): भारतीय जनता युवा मोर्चा के ओबरा मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने विगत दिन नगर के वरिष्ठ पत्रकार तिलक राज भाटिया की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया। श्री सोनी ने कहा कि समाज में एक प्रबल स्तंभ के रूप में कार्यरत रहे वयोवृद्ध पत्रकार ख्याति लब्ध पत्रकारिता के मानकों पर चलकर समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत करते रहे। उन्होंने आगे कहा कि वह निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। पत्रकारिता जगत समेत सामाजिक स्तर को भी अपूरणीय क्षति हुई है। उनके आदर्श मूल्यों में पत्रकारिता बेदाग छवि का होना अहम था तथा पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से समाज को आइना दिखाना उनका जीवन प्रयत्न मूल कर्तव्य रहा।

