अजीत सिंह
सोनभद्र। आज गायघाट के चौरी तिराहे पर करणी सेना भारत जिला अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह के नेतृत्व में व मानसिंह की अध्यक्षता में सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल के क्षत्रियों,ब्राह्मणों के अमर्यादित बयान से आक्रोशित करणी सैनिक पुतला पर चप्पल की माला पहनाकर कुछ देर घुमाकर फिर तिराहे पर पुतला फुंक दिया। और करणी सेना के सदस्यों और टीम 50 के सदस्यों ने कहा कि अगर कोई सवर्ण समाज के द्वारा कभी किसी अन्य समाज को अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता तो आज पुरे परिवार को जेल की हवा खानी पड़ती है। आज पुतला फूंकने के साथ साथ करणी सेना ने मांग किया है कि बंद कमरे में माफी मागने से काम नहीं चलेगा जैसे सांसद जी ने मंच पर भरी सभा में अभद्र भाषा का प्रयोग किये है उसी तरह जिले में जिलाध्यक्ष मंच की व्यवस्था करेंगे। स्वर्ण समाज के उस मंच पर आकर माफी मांगे।
सांसद की इस्तीफा की भी मांग की है।
मानसिहं अग्निवंशी,शैलेंद्र सिंह,अनुराग सिंह,अरविंद सिंह,शिवम सिंह,अमन प्रताप सिंह,सचिन सिंह,सचिन सिंह अजय सिंह,अमन सिंह,कपिल सिंह,राम सजीवन सिंह,रामनरेश सिंह,अभिषेक सिंह ,निरज सिंह,शिवम सिंह,निरज सिह खेवंधा,सत्यम सिंह,विनोद सिंह,अतुल सिंह,ओम प्रकाश सिंह,शुभम सिंह गोसारी,अंकित सिंह,लल्ली सिंह, सुनिल तिवारी,ब्रम्हां पाण्डेय संजय पाण्डेय।
