• भण्डारे के साथ कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन
ये।
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
सोनभद्र। श्रीमद भागवत कथा , आकर्षक झांकियां , श्रद्धालुओ के आवागमन , पूजापाठ , घण्टा घड़ियाल , आरती , कीर्तन , भजन और शंखध्वनि का क्रम भण्डारे के साथ अनुष्ठान के नौवें दिन शुक्रवार की रात थम गया ।
अक्षत पुष्प वर्षा के बीच वृंदावन की पूज्या साक्षी दीदी जय घोष के बीच विदा हो गई। भक्ति रस की सरिता से बसही गांव में आयोजन
स्थल को तीर्थ क्षेत्र बनाने वाली कथा वाचिका के ज्ञान गंगा में स्नान कर धन्य हुए श्रद्धालुओं की दीदी को विदा करते हुए पलकें बोझिल हुई जा रही थी । सनातन परंपरा के अनुसार साध्वी को विदा किया गया ।

गणमान्यों का जमघट
ज्ञान यज्ञ के भण्डारे का प्रसाद पाने के लिए चंदौली , मिर्जापुर , काशी और सोनभद्र समेत अन्य जिलों के गणमान्य उपस्थित थे ।
भारतीय किसान संघ के काशी और गोरखपुर प्रान्त के
संगठन मंत्री कुंवर बहादुर सिंह , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह बृजेश सिंह , विहिप के संगठन मंत्री सतीश जी , विहिप के भूपेंद्र सिंह , बीजेपी नेता दयाशंकर पाण्डेय , डॉ धर्मवीर तिवारी , राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल , विधायक विंध्याचल समेत विविध संगठनों के प्रतिनिधियों के आने का क्रम समाचार लिखे जाने तक जारी था ।
पकरी के बाबू शीतला सिंह , हिमांशु सिंह , डॉ गोपाल सिंह, सुशील पाठक, इंद्रदेव सिंह, डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, भोलानाथ मिश्र आदि की गरिमामयी उपस्थिति थी ।
विहिप के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख और राष्ट्रीय सह मंत्री अम्बरीष सिंह और उनके परिवार के सभी सदस्य भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए आने वाले अतिथियों की अगवानी कर रहे थे ।
यातायात नियंत्रण के लिए यजमान परिवार के युवक सज्ज थे ।

यजमान अम्बरीष जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभु की कृपा से पुरखों का गया श्राद्ध करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में अपना बहुमूल्य समय निकाल कर ज्ञान
यज्ञ में आने वाले सभी महानुभावों के प्रति आभार ।
वृंदावन से आई पूज्या किशोरी साक्षी जी ने बसही गांव को ही सत्संग से मथुरा ,बरसाना ,वृंदावन बनाकर कृतार्थ किया इसके लिए आभार और साधुवाद।
