चुर्क, सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत चुर्क जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन के द्वारा आजाद हिंद फौज की स्थापना दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को अमर शहीदों के याद में चुर्क स्थित अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों को पौधा देकर वृक्षारोपण कराया गया एवं अमर शहीदों के बारे में बताया गया। आयोजित कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत के जिला महामंत्री योगी संकटमोचन अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे भी आगे भविष्य में अपने भारत देश के लिए अच्छे कार्य करें और अपने भारत देश का पूरे दुनिया में नाम रोशन करे। वही समाज सेवी बालिका प्रिया श्रीवास ने बच्चों से विद्यालय में पौधारोपण कराया और बच्चों की स्वास्थ्य और तेज बुद्धि प्राप्ति के लिए योग प्राणायाम के बारे में बताया गया। और उन्होंने कहा कि बच्चे प्रतिदिन योग करें और अपने बुद्धि को अपनी क्षमता को बढ़ाएं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश के बच्चे यदि तेज तरार, ताकतवर और बुद्धिमान होंगे तभी हमारा भारत स्वस्थ और महान भारत बनेगा। आयोजित कार्यक्रम में अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्मिला सिंह, निर्मल कौर, माया, मीरा, रिंकी सहित आदि बच्चे एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।

