राम अनुज धर द्विवेदी (संवाददाता)
सोनभद्र। रावर्टसगंज से चुने गए सांसद पकौड़ी लाल कोल का विवादित विडियो वायरल होने के बाद सर्व समाज मे उनके प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। विडियो मे सांसद खुले मंच पर ब्राम्हण तथा ठाकुर जाति के लोगों को संबोधित करते हुए उनको मारने तथा भद्दी गाली देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं, साथ ही विडियो मे उन्होंने डायनामाइट लगाकर घरों को गिराने की बात भी कही । जिसके बाद से सोनभद्र के लोग काफी नाराज हैं, कल कोतवाली रावर्टसगंज को तहरीर देने के बाद एफआईआर दर्ज ना होने से नाराज #टीम50 के युवाओं के नेतृत्व मे कई संगठन के लोगों ने आज सांसद पकौड़ी लाल कोल के कैंप कार्यालय पर ज्ञापन देने गए, जहां मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। । टीम50 के लोग कैंप कार्यालय पर सांसद की बर्खास्तगी के लिए जमकर नारेबाजी करते हुए दिया जाने वाला ज्ञापन दीवार पर चस्पा कर दिया। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने सार्वजनिक मंच से माफी मांगने तथा पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए विडियो मे दिए गए बयान की जांच कराने की मांग की ।।
एकत्रित लोगों ने दंडईत बाबा प्रांगण मे टीम50 के नेतृत्व मे बैठक की। नितीश चतुर्वेदी तथा अनुराग पाण्डेय ने बताया कि सांसद का बयान निंदनीय तथा समाज को बांटने वाला है । बंद कमरे से माफी मांग लेने से लोग मानने वाले नहीं हैं । बताया चरणबद्ध तरीके से पकौड़ी कोल के खिलाफ अभियान चलाकर आन्दोलन किया जायेगा जबतक वो खुद सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर इस्तीफा नही दे देते । सांसद के बयान की निंदा करते हुए करणी सेना, शिवसेना सहित तमाम और संगठन के लोगों ने सांसद की निंदा किया।
राहुल दूबे, मयंक, प्रदीप पाण्डेय, गोलू, आलोक पाण्डेय, मुकेश चतुर्वेदी, सुनील तिवारी, आनंद शुक्ला सहित सैकडों की संख्या मे लोग शामिल हुए । पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने कहा मंच के लोग सांसद के खिलाफ टीम50 के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे । गिरीश पाण्डेय ने सांसद का विवादित विडियो टट्वीट पर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को टैग करते हुए सांसद को बर्खास्त करने की भी मांग की।
