रामायण के विविध विषयों पर गुरुधाम मंदिर में कला शिविर का हुआ शुभारंभ

नगर के कक्षा 3-9 तक के विद्यार्थियों को भी इन विषयों पर शिविर में चित्रण का अवसर, कला सामग्री संस्थान की ओर से।

वाराणसी। अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित रामायण कॉन्क्लेव के अंतर्गत गुरुधाम मंदिर में तीन दिवसीय कला शिविर दिनांक 20 से 22 अक्टूबर 2021तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके विषय श्री राम के जन्म पर भगवान शंकर ज्योतिषी बनकर आये हैं, कागभुशुण्डि उनके शिष्य बने हैं, शिवजी पार्वतीजी को कथा सुना रहे हैं, हिमालय पर्वत पर शंकरजी सती के साथ त्रेता युग में, भगवान शिव काशी में मरने वाले को राम नाम सुनाते हैं, भगवान शिव की 1000 वर्षों तक नित्य तपस्या राम जी के दिव्य स्वरूप का दर्शन पाने के लिए,  तुलसीदास जी मानस लिख रहे हैं, राम जी द्वारा शिव की पूजा, शिवजी राम की पूजा कर रहे हैं, शिव जी और राम जी परस्पर गले मिल रहे हैं, शिवजी औघड़ स्वरूप में तपस्यारत, श्रीराम जी के विवाह में शंकर जी, रामजी के दरबार में शिव उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और प्रार्थना कर रहे हैं, भगवान राम द्वारा रामेश्वर में शिवलिंग की स्थापना आदि हैं। इस शिविर में सुमित कुमार, अलीगढ़, सुरेश कुमार सौरभ, वाराणसी, निखिलेश प्रजापति, वाराणसी, आकाश गुप्ता, मऊ, शालिनी कश्यप, वाराणसी, युगेश रवि, गाजीपुर, सीमा गुप्ता, मऊ, राजीवलोचन साहू, वाराणसी, मुन्नू प्रसाद, मऊ, आजाद, मऊ, प्रियतम कुमार, आज़मगढ़ हैं। शिविर के समन्वयक डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के ललित कला विभाग के अध्यापक डॉ अवधेश मिश्र ने बताया कि यथार्थ और आधुनिक कला प्रवृत्तियों पर आधारित बनाये जाने वाले ये चित्र विभिन्न शैली में कार्य करने में दक्ष युवा कलाकारों द्वारा बनाये जाएंगे, जो काशी के उपरान्त अयोध्या का आकर्षण रहेंगे।

अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक एवं प्रख्यात इतिहासकार डॉo लवकुश द्विवेदी ने बताया कि इस शिविर में 7 फीट चौड़े और 125 फीट लंबे कैनवस पर रामायण के विविध विषयों को एक साथ जोड़ते हुए चित्रण किया जा रहा है, जिसे रामायण कॉन्क्लेव के अंतर्गत रुद्राक्ष ऑडिटोरियम, सिगरा, वाराणसी में दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को प्रदर्शित किया जाएगा, इसके बाद यह विशाल चित्र दीपोत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का हिस्सा बनते हुए अयोध्या शोध संस्थान में कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ सुरक्षित रहेगा। इस शिविर के अंतर्गत कक्षा 3 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों को इन्हीं विषयों पर कार्य करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है जिन्हें न कि वरिष्ठ और युवा कलाकारों के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा बल्कि वे एक बहुत बड़े मंच पर कार्य करने और अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर पाएंगे। यह काशी के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपस्थित इन विद्यार्थियों को कागज और रंग संस्थान की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें