मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
सोनभद्र। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन की मोदी- योगी सरकार में लगातार बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल और सिलेंडर के दामो में बेतहासा बृद्धि, अभूतपूर्व आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोजगारी,भत्तों में कटौती,खत्म होती नौकरियां,खाद्य पदार्थों के मूल्यों के अत्यधिक बोझ तले दबी जनता को इसके निजात की मांग को लेकर स्वर्ण जयंती चौराहे स्थित पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय ने कहा कि नोटबन्दी के बाद कोरोना ने आर्थिक मंदी से लाखों लोगों की आय में बेतहासा कमी हुई है। लोगो का रोजगार छिन गया है, वही भाजपा सरकार लोगों पर लगातार बढ़ती कीमतों का बोझ डालकर उनपर बेरहमी से प्रहार कर रही है। कांग्रेस सरकार में कीमतें आधी होने पर भी धरना प्रदर्शन करने वाले भाजपाई आज बेतहासा मूल्य बृद्धि पर मौन हैं जो दर्शाता है कि भाजपा सरकार के नीति और नियत में खोट है । मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के नागरिकों के साथ खड़ी रही है और वह भाजपा सरकार को लोगों पर और प्रहार नहीं करने देगी ।सारे कोरोना प्रोटोकॉल/नियमों का पालन करते हुए, हमारे नेता नियमित रूप से तेल की कीमतों में अनुचित वृद्धि के खिलाफ पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।उसी कड़ी में आज जनपद में भी प्रदर्शन कर बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से भारतीय युवा कांग्रेस करती है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार अपार मंहगाई दिखा कर उसपर राजनीति कर सत्ता में आई लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद भाजपा अपनी सरकार,संगठन व कार्यालयों को बनवाने में मस्त है उसे आम जनमानस से कोई लेना देना नही डीजल पेट्रोल, सिलेंडर व खाद्य सामग्री में बेतहासा मूल्य बृद्धि लगातार किया जा रहा जिससे कि आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया ।अगर विपक्ष इसका विरोध करता तो सत्ता सासन प्रसासन द्वारा मुकदमा लिख कार्यकर्ताओ की आवाज़ दबाने की कोशिश की जाती है जिसे किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा। आगे कहा कांग्रेस ने यह देश बनाया है इस देश को हम मोदी सरकार के हाथों बर्बाद नही होने देंगे और आमजनमानस से जुड़ी समस्यावो पर आवाज़ निरन्तर बुलन्द करते रहेंगे।
उक्त अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, राजू देव, शशांक मिश्रा, निगम मिश्रा, प्रमोद पांडेय दीपू, प्रदीप चौबे, गुंजन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र चतुर्वेदी,मोहम्मद अकरम,प्रांजल श्रीवास्तव, सिप्पू श्रीवास्तव, चंद्रांशु द्विवेदी, शंकर प्रसाद,संजय वियार,अनिल वियार,
राजकुमार चौरसिया,प्रदीप चौहान,सतीश विश्वकर्मा,
शिवम पांडेय उपस्थित रहे।
