संस्कृति लाइव संवाददाता, सुकृत, (सोनभद्र): करना ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2021 को महिला मंगल दल सुकृत द्वारा 3 किमी क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गण ग्राम प्रधान सुकृत प्रतिनिधि रमाशंकर पटेल (रिटायर्ड फौजी) व महिला मंगल दल सुकृत की अध्यक्ष महोदया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ सुकृत स्थित फखरुद्दीन की दुकान से शुरू होकर 72 फिल्ड तक समाप्त हुआ। दौड़ में कुल 180 बालक/ बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राकेश यादव प्रथम, सत्येंद्र कुमार द्वितीय, गोविंद तृतीय, रोहित चतुर्थ, कैश अली पंचम तथा सैफ़ खान षष्टम स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रियंका पटेल प्रथम, सविता मौर्या द्वितीय, मुस्कान पटेल तृतीय, जन्नत परवीन चतुर्थ व पंचम स्थान आसमीन ने प्राप्त किया। महिला मंगल दल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि का स्वागत बैज लगाकर किया गया। विजेता बालक बालिकाओं को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापित संजय सिंह जिला सचिव मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन सोनभद्र ने किया। इस दौड़ प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, महिला मंगल दल के कार्यकर्ता गण, प्रतिभाग करने वाले बालक/बालिका तथा ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

