मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
सोनभद्र। जनपद के प्रबुद्ध नागरिक एवं समाजसेवी राकेश शरण मिश्र द्वारा मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों की जन समस्याओं को लेकर पिछले कुछ दिनों से जिले के आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनके समाधान हेतु गुहार लगाई जा रही हैं। शनिवार को श्री मिश्र ने जिलाधिकारी को लिखें अपने 45वें शिकायती पत्र में कहा है कि ओबरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से मां शारदा मंदिर तक जाने वाले संपर्क मार्ग की दशा अत्यंत ही दयनीय हो चुकी है। पूरी सड़क मार्ग गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जिस पर राहगीरों का चलना अत्यंत ही कष्टकारी साबित हो रहा है। श्री मिश्र ने यह भी लिखा है कि ओबरा को तहसील का दर्जा भी मिल चुका है और उप जिलाधिकारी कार्यालय स्थापित हो चुका हैं। बावजूद इसके उपरोक्त सड़क की दयनीय दशा की ओर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा है जो अत्यंत ही दुखदाई है। उन्होंने उपरोक्त गड्ढे में तब्दील सड़क मार्ग को जनहित में अविलंब बनवाए जाने की अपील क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिले के आला अधिकारियों से की है।
उल्लेखनीय हो की राकेश शरण मिश्र जनपद की मूलभूत समस्याओं को बराबर उठाते हुए अपने जागरूक प्रबुद्ध नागरिक होने के दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं जिसकी आमजन सराहना करते नहीं थक रहे हैं।
