राम अनुज धर द्विवेदी (संवाददाता)
घोरावल, सोनभद्र। तहसील के सभागार में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, सोनभद्र श्री अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से तहसील घोरावल पर जन शिकायतों को सुना गया तथा शिकायतों के तत्काल निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से कुछ प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गये ।
