राम अनुज धर द्विवेदी (संवाददाता)
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के महुआंव पांडेय गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गई और एक किशोरी झुलस गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक महुआंव पांडेय निवासी मंगरी (60) व तारा (15) पुत्री अजय गांव की कुछ महिलाओं के साथ बकरी चरा रही थीं।इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से मंगरी की मौत हो गई, जबकि तारा झुलस गई।तारा को पास के शाहगंज मे स्वजनों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में एक बकरी की भी मौत हो गई है। बताया गया कि महुआव पांडेय गांव की कुछ महिलाएं बकरी चराने गई थी। उसी दौरान तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी।जिससे एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और एक किशोरी झुलस गई। तारा को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में लगी है।

