मुस्ताक अहमद
ओबरा, सोनभद्र। आज दिनांक 16 अक्तूबर 2021 को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ओबरा के मंडल अध्यक्ष नादिश हसन की अध्यक्षता में प्रथम परिचयात्मक बैठक सम्पन्न हुई ।
जिसमे मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अजीम खान जी, एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा सोनभद्र जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह जी ,भाजपा सोनभद्र जिला कार्यालय मंत्री श्री विशाल गुप्ता जी, एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष ओबरा सतीश पाण्डेय जी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित सभी कार्यकर्तागण ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष नादिश हसन ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का फूल माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया एवं अपने पूरे मण्डल पदाधिकारियों की घोषणा की और सबका स्वागत अभिनन्दन किया ।

जिलाध्यक्ष सोनभद्र (अल्पसंख्यक मोर्चा) अजीम खान ने कहा कि भाजपा ने अपने एक एक कार्यकर्ता का सदा सम्मान किया है और सभी पदाधिकारियों को समझाया के अपने अपने पद की गरिमा बनाकर रखें इसी क्रम में
भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओबरा सतीश पांडेय जी ने कहा कि भाजपा एक ऐसे पेड़ की तरह है जिसमें अनेको टहनियां होती है और उस पेड़ के लिए उसकी हर एक टहनी महत्वपूर्ण होती है भाजपा का हर एक मोर्चा उन्ही पेड़ की टहनियों की तरह ही है।
जिला उपाध्यक्ष भाजपा रंजना सिंह जी ने कहा कि महिलाओं का राजनैतिक मूल समझाने के लिए महिलाओं को सक्रिय होना पड़ेगा।
जिला कार्यालय मंत्री श्री विशाल गुप्ता जी ने अपने शब्दों में ये बताया के भाजपा कभी जाती विशेष की राजनीति नहीं करती है न कभी करेगी एवं
इसी क्रम में
मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नादिश हसन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी राजनैतिक पार्टी है जो हर एक समाज के हर एक तबके के लोगों एक साथ लेकर चलती है हमसब को मिलकर एक साथ भाजपा को मजबूत बनाना है। इसी क्रम में ओबरा मण्डल के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की उपाध्यक्ष-परवेज अहमद , गौरव जैन जी ,सरनपाल सिंह डंग,जुनैद अंसारी जी
महामंत्री – मुस्ताक अहमद
मंत्री * परवेज अंसारी ,वसीम अंसारी,अर्जुन सिंह, करामत अली,
कोषाध्यक्ष -मुस्कान खान
कार्यालय प्रभारी- अब्दुल हमीद प्रभारी
मीडिया प्रभारी -सैफ अली खान ,
शोशल मीडिया प्रभारी – दानिश खान
शोसल मीडिया सह प्रभारी-हिमांशु जैन ,
मण्डल कार्यकारिणी सदस्य -मुहम्मद सगिरुद्दीन , सैय्यद जुल्फेकार अहमद ,समसुद्दीन सिद्दीकी ,एखलाक अहमद ,कलीम खान,शमीमा बेगम इत्यादि पदाधिकारी एवं रौशन गौर , यश कुमार, परवेज खान उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन भाजपा मण्डल महामंत्री श्री पवन मिश्रा जी ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

