अजीत सिंह
ओबरा,सोनभद्र। ओबरा परियोजना से सटे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का आवासीय परिसर स्थित है। जहां स्थित मां दुर्गा के मंदिर में दशकों से सीआईएसएफ बल के जवान एवं उनके परिवार वाले आपसी सहयोग से नवरात्र में पूजा अर्चन करते हैं। और नवमी पर विशाल भंडारे एवं भजन संध्या का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इसी क्रम में आज सीआईएसएफ के आवासीय परिसर में आयोजित भंडारे में ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार एवं महाप्रबंधक प्रशासन जी के मिश्रा, सीआईएसफ यूनिट ओबरा के कमांडेंट हृदया शंकर शर्मा,असिस्टेंट कमांडेंट आर पी सिंह ,इंस्पेक्टर बी वी गौतम ,आर सी मिश्रा, कुलदीप कुमार ने अपने परिवार के साथ मां दुर्गा का दर्शन पूजन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

उक्त कार्यक्रम में परियोजना के तमाम अधिकारी , कर्मचारी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रानमती देवी, थाना अध्यक्ष ओबरा अभय सिंह, एवं सीआईएसफ बल के जवान व उनके परिवार के सदस्य एवं तमाम श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।गौरतलब है कि सी आई एस एफ के आवासीय परिसर में आयोजित नवरात्रि कार्यक्रम में बल के जवानो एवं उनके बच्चों द्वारा नौ दिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। भाग लेने वाले बच्चों को सी आई एस एफ युनिट ओबरा के कमांडेंट द्वारा पारितोषिक भी प्रदान किया गया जिससे बच्चों और बल के जवानो में काफी उत्साह रहा।

