• महाअष्टमी के शुभ अवसर पर नगर के मां शीतला माता मंदिर में की गई मां शीतला की भव्य आरती की।
• नगर के दुर्गा पंडालो में स्थापित मां दुर्गा की विभिन्न स्वरूपों की मूर्तियां आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
• नगर के स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला में बुधवार को लंका दहन का हुआ प्रसंग।
हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। शारदीय नवरात्रि में महाष्टमी को नगर में विविध प्रकार के आयोजन हुए। इसके अंतर्गत नगर के विभिन्न स्थलों पर स्थापित दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा विभिन्न रूपों की स्थापित मूर्तियों की भव्य आरती, पूजन, अर्चन किया गया। वहीं दूसरी ओर कुंवारी कन्याओं का पूजन कर भक्तजनों ने पुण्य फल प्राप्त किया।
मंदिरों एवं घरों में दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरुप की आराधना की गई।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार-” भगवान शिव को पाने के लिए कई वर्षों तक मां पार्वती ने कठोर तप किया था, जिससे उनके शरीर का रंग काला हो गया था। जब भगवान शिव उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए तो उन्होंने उनको गौर वर्ण का वरदान भी दिया। इससे मां पार्वती महागौरी भी कहलाईं।”

जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज मे स्थित शीतला माता मंदिर में महा अष्टमी के शुभ अवसर पर मां शीतला की भव्य आरती की गई जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। वही नगर के स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला में बुधवार को लंका दहन का प्रसंग हुआ। जिसको देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों एवं नगर के लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।

