अनिरुद्ध उपाध्याय / अजीत कुमार सिंह
ओबरा, सोनभद्र। ओबरा नगर पंचायत अंतर्गत सेक्टर 8 गीता मंदिर प्रांगण में गीता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा लगभग 35 वर्षों से भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन होता चला आ रहा है जिसमें बाहर से आए कारीगरों व मंदिर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा मां दुर्गा की विभिन्न मुद्राओं व झांकियों का चलाई मान प्रदर्शन लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है ।इसी क्रम में इस वर्ष भी गीता मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है ,जिसके तहत गीता मंदिर प्रांगण स्थित पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर दर्शन पूजन का कार्यक्रम आरंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार व विशिष्ट अतिथि परियोजना के महाप्रबंधक प्रशासन जी के मिश्रा विशिष्ट अतिथि ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रानमती देवी, अधीक्षण अभियंता अजय कुमार राय, अधीक्षण अभियंता अदालत वर्मा एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष डीडी केसरी व संगठन मंत्री शशि कांत श्रीवास्तव ,नवीन श्रीवास्तव एवं श्री भाई राजीव वैश्य सुनील मिश्रा , जय शंकर भारद्वाज सभी पदाधिकारी तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।

