• डीडी यूपी के चैनल पर 13 अक्टूबर, दिन बुधवार को रात्रि 10:30 बजे से होगा टेली फिल्म का प्रसारण।
• अष्टमी महागौरी के आराधना के दिन होगा टेली फिल्म का प्रसारण।
• पहली बार दर्शक रूबरू हो सकेंगे मां भंडारी देवी एवं मां वैष्णो देवी की महिमा से।

• गत दिनों दूरदर्शन केंद्र वाराणसी द्वारा किया गया था दोनों मंदिरों की शूटिंग।
• मां भंडारी देवी, मां वैष्णो देवी के मंदिरों बढ़ेगी दर्शनार्थियों की संख्या।
हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
सोनभद्र। मिर्जापुर मंडल में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य वाराणसी दूरदर्शन केंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में टेली फिल्म का निर्माण एवं प्रसारण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मंडल के ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों से भरपूर मिर्जापुर मंडल के अंतर्गत अहरौरा नगर के प्राचीन मां भंडारी देवी और सोनभद्र जनपद के डाला स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर का दिव्य दर्शन नवरात्र अष्टमी (मां महागौरी की आराधना के दिन) 13 अक्टूबर, दिन बुधवार को रात्रि 10:30 बजे दूरदर्शन के डीडी यूपी चैनल पर प्रसारित होगा।

संस्कृति, साहित्य, कला के क्षेत्र में अनवरत रूप से कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार-गत दिनों अहरौरा नगर के प्राचीन, ऐतिहासिक भंडारी देवी मंदिर एवं सोनभद्र जनपद के डाला स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर की शूटिंग वाराणसी दूरदर्शन केंद्र द्वारा किया गया था और इन दोनों भव्य मंदिर में स्थापित देवियों का प्रथम बार दर्शन भक्तजन अपने टीवी स्क्रीन पर कर सकेंगे।”
वाराणसी दूरदर्शन केंद्र द्वारा गत माह सोनभद्र जनपद स्वाधीनता संग्राम सेनानियों एवं पूर्व में जनपद के पुरातात्विक, ऐतिहासिक स्थलों पर टेलीफिल्म का प्रसारण किया जा चुका है, जिसके कारण स्थानीय दर्शकों सहित देश भर के दर्शकों में जनपद सोनभद्र में अवस्थित पर्यटन केंद्रों पर पर्यटकों की आवाजाही बढी है। मिर्जापुर मंडल के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग मिर्जापुर मंडल के महत्त्व से परिचित हो सकेंगे।
