राम अनुज धर द्विवेदी (संवाददाता)
सोनभद्र। पिछले कई वर्षों से तैनात मलेरिया निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र को संबोधित ज्ञापन सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया। जिसमें कहा गया है कि प्रवीण कुमार सिंह मलेरिया निरीक्षक को किसके वरदहस्त से वार्षिक स्थानांतरण नीति की धज्जियां उड़ाते हुए पिछले 15 साल से ऊपर एक ही जनपद में तैनात है । क्या इनके ऊपर वार्षिक स्थानांतरण नीति लागू नही होती एवं चार चार ब्लाक का चार्ज अपने जेब मे लेकर बैठे है कभी अपने आबंटित क्षेत्र में नही जाते है और न ही कभी मलेरिया विभाग के कार्यों में यह रुचि लेते है।कुछ ही दिन पहले समाचार पत्रों से यह ज्ञात हुआ था कि म्योरपुर गांव के बेलहथी गांव में लोग मलेरिया से मर रहे है जो कि अति पिछड़ा एवम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है।फिर भी यह सिर्फ बंगले या ट्रेजरी कार्यालय में कार्य करते नजर आते है ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी को आप जैसे तमाम आये गए मुख्य चिकित्सा धिकारियों द्वारा उक्त कर्मचारी को लगातार क्यो संरक्षण दिया जा रहा है।
जनपद सोनभद्र के सीएमओ कार्यालय में गाड़ियों एवं जनरेटर में तेल के नाम पर हो रहा खेल पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड अगर देखा जाय तो प्रतिवर्ष कई लाख का डीजल पेट्रोल का बिल लगाकर भुगतान किया जाता है।तेल का वितरण करने वाले प्रवीण कुमार सिंह कौन होते है या इन्हें किस आधार पर नियुक्त किया गया है। पिछले कई वर्षों से गैर विभागीय लोगों को तेल बांट कर अपनी चोरी छिपाने के लिए सबको खुश कर रहे है ऐसा क्यों हो रहा है। उपरोक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने ज्ञापन में कहा। साथ ही यह भी कहा कि जनपद सोनभद्र में तैनात चिकित्सक पैरामेडिकल या चतुर्थ श्रेणी को जनपद में ही इस ब्लाक से उस ब्लाक में ट्रांसफर पोस्टिंग की भी जिम्मेदारी इन्ही के कंधो पर आखिर क्यों दिया गया है जिसके नाम पर यह लोगों से धन उगाही करते है। यह अपने किसी रिश्तेदार के नाम से गाड़ी खरीदकर नगवा सामुदायिक केंद्र पर गाड़ी संम्बद्ध किये हुए है ऐसे भ्रष्टतम कर्मचारी से इतनी हमदर्दी आखिर क्यों दिखाई जा रही है।
उक्त प्रकरण जो कि जनहित में है। इसका तत्काल न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की गई।अन्यथा प्रार्थी गण आंदोलन के लिए बाध्य होंगें। इस अवसर पर विजय विनीत नीतीश कुमार चतुर्वेदी,अनुराग पांडेय,सत्यम पांडेय,आनंद शुक्ला, प्रेम प्रकाश राय, दीपक पंडित, मयंक देव पांडेय, प्रशांत पांडेय, अखिलेश्वर देव, अनुराग पांडेय(विक्की),विपिन पांडेय,संतोष जायसवाल, संतोष पांडेय, अतुल तिवारी, मिथिलेश सिंह, कपिल जायसवाल समेत अन्य जनपदवाशी उपस्थित रहे।

