राम अनुज धर द्विवेदी (संवाददाता)
घोरावल, सोनभद्र। में वन्य जीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह का समापन प्रतियोगिता के माध्यम से समाप्त हो गया।अक्टूबर का प्रथम सप्ताह वन्य जीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता रहा है।घोरावल वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज पर वन्य जीव संरक्षण पर वाद विवाद,पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पंकज कुमार,द्वितीय स्थान गौरव कुमार,त्रितीय स्थान अंकुर कुमार का चयन किया गया।वाद विवाद प्रतियोगिता में नितिन विश्वकर्मा को प्रथम, सूर्यनारायण,महेश कुमार व सूरज कुमार को संयुक्त रूप से द्वितीय व अमन पाल को तीसरा स्थान मिला।प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किया गया।वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने छात्रों को वन्य जीवों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि वन्य जीव हमारे पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।जिनका निवास वनों में होता है।इनके संरक्षण के लिए वनों का होना आवस्यक है।अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण व जंगली प्राणियों की रक्षा कर सकेंगे।उन्होंने सभी प्रतोयोगी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कार वितरित किया।इस अवसर पर वन विभाग के संतोष सिंह के अलावा अन्य कर्मचारी व शिक्षक मौजूद रहे।

