हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे दिवंगत अवधनारायण राय के पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी, असुविधा परिवार व राष्ट्रीय संचेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में विंध्य संस्कृति शोध समिति के विधिक सलाहकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र बहादुर सिंह के निजी आवास पर संगोष्ठी/ काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पारसनाथ मिश्र व विशिष्ट अतिथि विनय प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम में स्वागत अभिभाषण वरिष्ठ साहित्यकार रामनाथ शिवेंद्र ने दिया। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ साहित्यकारों में डॉ० वी पी सिंगला, चंद्रकांत शर्मा, जगदीश पंथी, विकास वर्मा, अमरनाथ अजेय,शुशील राही, दीपक कुमार केसरवानी, दिवाकर द्विवेदी, जयरमसोनी,राकेश शरण मिश्रा, राजेश द्विवेदी, दयानंद दयालु, सरोज कुमार, धर्मेश चौहान, कौशल्या कुमारी,दिलीप सिंह दीपक, प्रेमनाथ सोनी रहें।

वही कार्यक्रम में वरिष्ठ शायर नजर मोहम्मद नजर को अवधनारायण राय स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रद्युम्न त्रिपाठी एवं अशोक तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रविकांत राय, उमाकांत जालान, प्रीति द्विवेदी, खुर्शीद आलम, प्रेम प्रकाश राय, राधेश्याम बांका, अमित वर्मा, ओम प्रकाश पाठक, परमानंद सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

