अजीत सिंह
डाला, सोनभद्र। अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन (सीएसआर) द्वारा ओबरा के भलुवा टोला में बुधवार को एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। आपको बताते चलें कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला द्वारा सीएसआर के तहत आसपास के आदिवासी व गरीब बच्चों के बेहतर शिक्षा ,खेल व स्वास्थ्य के लिए आए दिन विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आदिवासी युवाओं को निशुल्क पाठ्य सामग्री, खेल सामग्री व निशुल्क दवाओं का वितरण आदि किया जाता है । इसी क्रम में आज अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला द्वारा अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन (सीएसआर ) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के सहयोग से मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन ओबरा के भलुवा टोला में आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्रों के गरीब आदिवासियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क टीकाकरण का आयोजन किया गया है। जिसमें आसपास के सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।

मेगा मेडिकल कैंप में चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अल्ट्राटेक सीमेंट डाला के तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

