चुर्क, सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को योग शिक्षक, युवा भारत के जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन के नेतृत्व में जय ज्योति इंटर कॉलेज चुर्क में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आपको बताते चलें कि योगी संकटमोचन द्वारा जिले के हर विद्यालय में जाकर निशुल्क पौधा वितरण एवं बच्चों को करोना से बचाव के मूल मंत्र और क्या क्या प्राणायाम करना है जिससे करोना जैसी बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं बताया जा रहा है।

आयोजित कार्यक्रम में योगी संकटमोचन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप सैनिटाइजर मास्क करते हैं और थोड़ी दूरी बनाकर रहते हैं और उसके साथ साथ यदि प्रतिदिन आप योगासन प्राणायाम करते हैं तो आप करोना जैसी हर बीमारी से लाखों कोश दूर रहेंगे और प्रतिदिन अपने साथ-साथ अपने माता-पिता को अपने आसपास कि लोगों को भी योगासन बताएं और करवाएं। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में जय ज्योति इण्टर कॉलेज चुर्क की प्रधानाचार्या अमिता पांडेय का और सारिक शिक्षा के सहायक अध्यापक गौरव मिश्रा का अहम भूमिका रहा। आयोजित कार्यक्रम में पतंजलि योग शिक्षक ने विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापकों को आम के पौधे का वितरण किया और साथ विद्यालय परिसर को शुद्ध बनाने के लिए पौधो को लगाने के लिए विनम्र निवेदन भी किया।

